• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लोकतंत्र की महत्ता विषय पर गोष्ठी का आयोजन

Posted on: Mon, 28, Jan 2019 10:36 AM (IST)
लोकतंत्र की महत्ता विषय पर गोष्ठी का आयोजन

मऊः (सईदुज़्जफर) उर्दू पढ़ाओ तहरीक के तत्वाधान में कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर इकबाल पब्लिक स्कूल डोमन पुरा मऊ में “भारत में लोकतंत्र की महत्ता“ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शहाबुद्दीन इंजीनियर ने की। डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद ज़्याउल्लाह ने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे दो राष्ट्रीय पर्व हैं जिसे हम धूमधाम से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहाँ हमें हर तरह की आजादी मिली हुई साथ ही साथ हमारा कानून सभी को समानता का अधिकार भी देता है।

स्कालर फाउंडेशन के डायरेक्टर ओवैस तरफदार ने कहा कि हर नागरिक देश के संसाधनों में अपनी हिस्सेदारी चाहता है। डाक्टर शकील अहमद ने शिक्षा और व्यापार को ही तरक्की का रास्ता बताते हुए कहा कि हमें समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के साथ-साथ ही समाज की जरूरत बनने की भी आवश्यकता है। पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सभी देशों से अच्छा अपने देश का कानून बताते हुए कहा कि हमें अपनी ज़िम्मेदारियों को समझने की जरूरत है। कर्यक्रम का संचालन ज़की अहमद एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उर्दू पढ़ाओ तहरीक के कन्वेनर ओज़ैर अहमद गृहस्थ, डाक्टर सरफराज़ अहमद, डाक्टर शमीम, डाक्टर शमशाद, सरफराज़ सिल्को, सईदुज़्ज़फर, जावेद चंदन, ज़फर अहमद, अरशद जमील, फैज़ान, मुनव्वर अली, रफीक अहमद, मो अरशद, सलमान अबरार, मो अरशद, मास्टर ज़ीशान आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार