• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपने वादे से मुकर गयी है केन्द्र सरकार-जनौस

Posted on: Wed, 19, Dec 2018 1:26 PM (IST)
अपने वादे से मुकर गयी है केन्द्र सरकार-जनौस

अयोध्या संवाददाता (प्रभाकर चैरसिया) भारत की जनवादी नौजवान सभा जनौस का 17 वाँ उ प्र राज्य सम्मेलन आगामी 19-20 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। यह निर्णय जनौस के अयोध्या जनपद के जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता में आज प्रेस क्लब फैजाबाद के तत्वाधान में आयोजित एक बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जनौस के जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार अपनी बात से मुकर गई है चुनाव के पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी पर सत्ता में आते ही अपने वादे को भूल गयी। आज पूरे भारत में बेरोजगारी चरम पर है। प्रदेश सरकार का भी है उसने भी प्रतिवर्ष 14 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ है। रोजगार तो दूर उल्टे जितनी भी सरकारी भर्तियाँ निकल रहीं है सब इनकी प्रशासनिक असफलता के कारण किसी न किसी तरह कोर्ट पहुँच गई।

कोर्ट ने सब पर रोक लगा दी और हास्यास्पद तो यह है कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में रोजगार लायक युवा ही नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य रोजगार पर बढ़ रहे नये किस्म के हमलों के प्रति युवाओं को संगठित करना है और गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी काकोरी कांड के शहीदों की याद में गुलाब बाड़ी से लेकर जेल तक कैंडल मार्च निकाली जायेगी। इसके साथ ही इस समारोह में जनसभा व अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।

अमर शहीद अश्फाक उल्ला खाँ राम प्रसाद बिस्मिल आदि को श्रद्वाँजलि भी अर्पित की जायेगी। जनौस के प्रदेश सचिव राधेश्याम ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारों की विफलता और लगातार गिरती हुई कानून व्यवस्था से आज समाज पूरी तरह भयभीत है। इसके खिलाफ जल्द ही जन आंदोलन छेड़ा जायेगा। कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी, जिला महामंत्री शेर बहादुर सिंह, सुनील सिंह, मुज्जमिल, राम जी तिवारी, बड़ी संख्या में अन्य युवा और आमजन शामिल थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग