• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

तीन सफाईकर्मियों की मौत, मामले में सरपंच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Posted on: Wed, 05, Apr 2023 3:58 PM (IST)
तीन सफाईकर्मियों की मौत, मामले में सरपंच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। दहेज ग्राम पंचायत के सरपंच व डिप्टी सरपंच के खिलाफ सापराध मनुष्य वध का मामला दर्ज किया गया है। निर्दोष कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा के बिना भूगर्भ में उतार देने से पांच में से तीन सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी जिसके बाद सरकारी एजेंसियों में खलबली मच गई थी।

भरुच जिले में दहेज ग्राम पंचायत की बीस फुट गहरी अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाईन साफ करने के लिए सुरक्षा साधनों के बिना उतरे पांच सफाई कर्मचारियों में से तीन लोगो की मौत की घटना के बाद भरुच पुलिस ने तत्तपरता दिखाते हुए कार्यवाही की। दहेज ग्राम पंचायत के सरपंच व डिप्टी सरपंच के पति के खिलाफ पुलिस ने सपराध मनुष्य वध का मामला दर्ज किया। निर्दोष कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा के बिना भूगर्भ में उतार देने से उनका दम घुट गया था। तीन सफाई कर्मचारियों की मौत की घटना से प्रशासन में भी खलबली मच गई थी।

घटना के बाद जवाबदारी न आये इसके लिए गांव के सरपंच ने बयान जारी कर कहा था कि कर्मचारी भूगर्भ गटर को साफ करने के लिए क्यों व किसके कहने पर गये थे इस बात की जानकारी दहेज ग्राम पंचायत को भी नही थी। मंगलवार को दहेज ग्राम पंचायत के सरपंच जयीप सिंह रना ने बयान जारी कर कहा था कि घटना काफी दुःखद है व इस मामले में दहेज पंचायत की ओर से कांट्रेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। इस बात के कुछ समय के भीतर ही दहेज पुलिस स्टेशन में दहेज ग्राम पंचायत के सरपंच जयदीप सिंह रना व डिप्टी सरपंच के पति महेश भाई गोहिल के खिलाफ पुलिस ने मानव वध का मामला दर्ज कर लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।