• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बीजेपी सांसद को लाठी डंडों से लैस पब्लिक ने घेरा

Posted on: Sun, 12, May 2019 7:15 PM (IST)
बीजेपी सांसद को लाठी डंडों से लैस पब्लिक ने घेरा

पटनाः (आरके साहू) बिहार के पश्चिमी चंपारण से सांसद और भाजपा उम्म्ीदवार संजय जायसवाल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। बताया गया कि नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 162, 163 पर भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद संजय जायसवाल को घेर लिया।

भीड़ में छिपे असामाजिक तत्वों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लाठी डंडे से लैस लोगों ने संजय जायसवाल पर हमले की कोशिश की। पुलिस ने संजय जायसवाल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। सांसद के सुरक्षा गार्ड ने बचाव में फायरिंग भी की। घटना बनकटवा के शेखवना गांव की है। हालांकि सांसद पुलिस के घेरे में सुरक्षित बताये गये है। भीड़ मे मौजूद उपद्रवी बार-बार सांसद को अपने कब्जे में लेना चाह रहे हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों की संख्या 90 प्रतिशत है और दूसरे समुदाय के 10 प्रतिशत हैं। इसलिये वोटों की कैप्चरिंग कर गयी थी। जब सांसद को सूचना मिली तो वह वहां पहुंचे और जानकारी लेनी चाही। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया और अब भी वे उपद्रवी तत्वों के कब्जे में हैं। सांसद ने बताया कि डीएम और एसपी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार