• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

यात्रियों से भरी बस गहरे तालाब में गिरी, 20 से ज्यादा घायल

Posted on: Mon, 12, Nov 2018 1:50 PM (IST)
यात्रियों से भरी बस गहरे तालाब में गिरी, 20 से ज्यादा घायल

दक्षिण दिनाजपुरः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट् में एक यात्रियो से भरी बस उलट कर तालाब में जा गिरी। घटना में करीब 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार बालूरघाट् के जलघर के माझानि इलाके में जो तपन ब्लाक के तहत आता है नालागोला से बालूरघाट् की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क के बगल में गहरे पानी वाले तालाब में उलट कर गिर गई। घटना में किसी के मृत होने की खबर नहीं है। लेकिन 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलो को बालूरघाट् के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहंचे दमकल कर्मीयो ने भी घायलों की मदद कर उनहे अस्पताल पहुंचाया। यात्रियो का कहना है कि बस चालक बस चलाते वक्त फोन पर बात कर रहा था। जिसके कारण ये दूर्घ्ाटना हूई। बस चालक फरार है। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार