• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

पीपल्स च्वायस में प्रियंका का नाम

Posted on: Thu, 15, Oct 2015 1:58 PM (IST)
पीपल्स च्वायस में प्रियंका का नाम

लॉस एंजिलिस: (माध्यम पंजाब केसरी) अपने पहले अमेरिकी टीवी थ्रिलर ‘‘क्वांटिको’’ में भूमिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पीपल्स च्वाइस अवाड्र्स नामांकन के पहले दौर में स्थान मिला है। फिल्म ‘‘मैरी कॉम’’ की 33 वर्षीय नायिका शो में एक युवा एफबीआई रंगरूट एलेक्स पैरिश की मुख्य भूमिका निभा रही हैं और वह उन 15 अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो नयी टीवी सीरीज श्रेणी में पसंदीदा अभिनेत्री की दौड़ में हैं ।

प्रियंका का कहना है कि वह अवार्ड शो में नामांकन पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं जो लोगों और लोकप्रिय संस्कृति के कार्य को मान्यता देता है तथा इसमें आम जनता द्वारा वोट दिया जाता है ।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘वाह, यह एक ऐसा सम्मान है, पहला साल और एक नामांकन। थैंक यू पीपल्सच्वाइस...क्वांटिको ।’’नामांकन की अंतिम सूची में पांच नाम होंगे जिस पर प्रशंसकों की वोटिंग से निर्णय होगा। ‘‘क्वांटिको’’ को हाल में एबीसी से छह और कडिय़ों का ऑर्डर मिला है ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा