• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राममंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन 5 अगस्त को, आ सकते हैं प्रधानमंत्री

Posted on: Sun, 19, Jul 2020 12:43 PM (IST)
राममंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन 5 अगस्त को, आ सकते हैं प्रधानमंत्री

अयोध्‍या (प्रभाकर) राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्‍त की तारीख तय हो गयी है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्‍त की तारीख भेजी थीं। बताया जा रहा है कि पीएमओ ने 5 अगस्त पर मुहर लगाया है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई थी। इसमें राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र समेत 12 सदस्य शामिल हुए थे, जबकि तीन सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद थे। दरअसल, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र पहले भेज चुके हैं। अयोध्‍या में 161 फीट ऊंचा राम मंदिर बनाया जाएगा जो 3 साल में बनकर तैयार होगा।

ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने शनिवार को बताया था कि मानसून के बाद जब परिस्थतियां सामान्य हो जाएंगी तो मंदिर निर्माण में आर्थिक सहायता के लिए देश के 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गयी है कि जिन लोगों ने राममंदिर आन्दोलन में अपनी जांन दांव पर लगा दिया था, इस आन्दोलन के महानायक बने थे, भूमि पूजन आखिर उनसे क्यों नही करवाया जा रहा है। एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती सरीखे लोगों की अनदेखी क्यों ?




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।