• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पैकोलिया सेल्समैन लूटकांड का खुलासा, नगदी बरामद

Posted on: Tue, 16, Apr 2024 9:21 AM (IST)
पैकोलिया सेल्समैन लूटकांड का खुलासा, नगदी बरामद

बस्ती, 15 अप्रैल (जीशान हैदर)। जिले में पैकोलिया थाना, एसओजी और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से पैकोलिया लूट कांड का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया। इस मामले में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में लूट का 182050 रुपये, पांच मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया है। इस मामले में गुलाब चन्द्र चौधरी निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार रमेश सिंह निवासी ग्राम शिवपुर थाना गौर ने तहरीर में बताया कि कि मेरे साले रमेश बहादुर सिंह ग्राम गनवरिया कला थाना सोनहा का गोपीनाथपुर बाजार थाना परसरामपुर में देसी शराब की दुकान है। दुकान पर सेल्समैन हरि निवासी गढ़हादल थम्मन थाना पैकोलिया काम करता है। 13 अप्रैल की रात में हरि अपने बेटे कुलदीप संग बाइक से घर जा रहा था। जीतीपुर बैंक के पास रात नौ बजे दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश सेल्समैन और उसके बेटे को पीटकर 186000 रुपये लूटकर भाग गए। पुलिस ने घटना में शामिल जयप्रकाश निवासी बुधईपुर कप्तानगंज, अमित निवासी बढ़या थाना कप्तानगंज, उमेश व अरुण वर्मा निवासी भैरोपुर पैकोलिया, संदीप निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया को परसा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत