• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादी ढेर

Posted on: Sat, 16, Sep 2023 10:52 PM (IST)
नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादी ढेर

नेशनल डेस्कः पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में घुसपैठ की मंशा से नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की सहायता के लिए गोलीबारी (कवर फायर) की और भारतीय सेना के ड्रोन को निशाना बनाया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर करके घुसपैठ के इस प्रयास को नाकाम कर दिया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर कश्मीर के उरी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर पी.एम.एस. ढिल्लों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित संगठनों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों के बारे में खुफिया जानकारी के बाद नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर के हथलंगा में शनिवार तड़के अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुफिया जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी संगठन जम्मू-कश्मीर में शांति को अस्थिर करने के लिए उरी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, हमने घुसपैठ रोधी और निगरानी ग्रिड को मजबूत किया है।’’ उन्होंने कहा कि आज सुबह 6.40 बजे खराब मौसम के बावजूद हथलंगा इलाके में तीन से चार आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते हुए देखा गया। इसके बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और दो घंटे तक गोलीबारी जारी रही। सोर्स मीडिया रिपोर्ट




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार