• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाय- धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि

Posted on: Tue, 24, May 2022 9:19 AM (IST)
अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाय- धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि

बस्ती 23 मईं राज्य स्तरीय निगरानी समिति, उ0प्र0 शासन (स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुर्नवास अधिनियम-2013 एम0एस0 एक्ट), सदस्य राज्य सलाहकार समिति, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आवास, उ0प्र0 शासन धीरेन्द्र कुमार वाल्मीकि ने सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाय।

यदि सर पर मैला ढोने वाला कोई व्यक्ति मिलता है तो उसके पुनर्वास की व्यवस्था की जाय। ऐसे व्यक्ति का नाम, पता समाज कल्याण विभाग में अवश्य भेजा जाय, जहॉ से उसे योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होने बताया कि सर पर मैला ढोने वाले व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा पुनर्वास के लिए 40 हजार रूपये दिये जाते है। इसके अलावा व्यवसाय करने के लिए ऋण दिलाया जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन एवं अन्य सुविधाए दिलायी जाती है।

उन्होने प्रधानमंत्री आदर्श गॉव में संचालित योजनाओं की समीक्षा किया तथा निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाय। उल्लेखनीय है कि जिले में ऐसे 20 आदर्श गॉव है। समाज कल्याण अधिकारी एस.पी. पाण्डेय ने बताया कि आदर्श गॉव में 355 राशन कार्ड, 1657 स्वच्छ शौचालय, 1655 आयुष्मान कार्ड, 57 इनीमिक गर्भवती महिलाए, 08 कम वजन के बच्चे चिन्हित करके लाभान्वित किया गया। बैठक में एसीएमओ डा. सी.एल. कन्नौजिया, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, जिला समन्वयक राजाशेर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचितमोहन तिवारी, यूपी सिडको के परियोजना प्रबन्धक उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो