• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

नहर में गिरी पर्यटकों की कार, चार की मौत

Posted on: Thu, 01, Feb 2018 8:59 AM (IST)
नहर में गिरी पर्यटकों की कार, चार की मौत

नैनीतालः (कुंदन शर्मा) रामनगर, नैनीताल से अपनी कार में घूम कर आ रहे पर्यटकों की कार हल्द्वानी मार्ग बैलगढ़ के समीप अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में गिर गयी। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार एक महिला पर्यटक को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार आर्टिका कार संख्या यूके 18 ई 7555 में सवार 6 पर्यटक नैनीताल से वापस काशीपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाल सुंदरी मंदिर बैलगढ़ के समीप हल्द्वानी मार्ग पर उक्त कार अनियंत्रित होकर समीप में ही एक सिंचाई नहर में जाकर पलट गई जिसमें कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त कार के अलावा एक अन्य कार में भी मृतकों के परिचित पीछे से आ रहे थे घटना के बाद वह लोग भी मौके पर रुके और उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 की मदद से सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां चिकित्सकों ने रश्मि अरोरा पत्नी तेज प्रकाश अरोरा निवासी काशीपुर, डॉक्टर शांति स्वरूप पुत्र रामजी दोसा निवासी नाडियाड गुजरात, तेज प्रकाश अरोर पुत्र दूलचंद्र निवासी काशीपुर, किसनु सतरिया पत्नी शांति स्वरूप निवासी गुजरात, उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल चंचल भी मदान पत्नी बाल किशन निवासी असद गुजरात उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के बाद शहर के तमाम लोग चिकित्सालय पहुंचे तथा घटना के बाद कोतवाल विक्रम राठौर एसएसआई राहुल राठी अस्पताल पहुंचे वही घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है कोतवाल ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट