• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वाहन चोर गये जेल

Posted on: Fri, 17, Jun 2016 9:18 PM (IST)
वाहन चोर गये जेल

भदोही: क्राइम ब्रान्च एवं थाना गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर जनपदीय वाहन लूटेरों के गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार किये गये साथ ही 10 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गयी। डा0 अरविन्द भूषण पाण्डेय पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर विवेकानन्द स्कूल से रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर मेें चोरों के गिरोह के 3 सदस्यों को मय चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आदर्श कुमार यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी बजहां थाना झूंसी जनपद इलाहाबाद, विकास कुमार यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी छिबैया थाना झूंसी जनपद इलाहाबाद राजेन्द्र प्रसाद पुत्र तुलसी राम निवासी दरियापुर गुलामपुर थाना झूंसी जनपद इलाहाबाद शामिल हैं। आलोक पासी पुत्र अज्ञात इस दौरान भागने में सफल रहा।

बरामदगी

बिना नं0 की पल्सर मोटरसाइकिल रंग काला, यू0पी0 70 सी0डी0 0492 होरो स्पेल्डर मोटरसाइकिल रंग काला, बिना नं0 की हीरो होण्डा फैषन मोटरसाइकिल रंग लाल व काला, बिना नं0 की फैसन प्लस मोटरसाइकिल लाल व काला, यू0पी0 बी0के0 5832 होरो होण्डा स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल रंग नीला, यू0पी0 66 डी0 8365 टी0वी0एस0 स्टार मोटरसाइकिल रंग लाल, यू0पी0 70 ए0 एफ 4831 सूजूकी मैक्स लाल व काला, यू0पी0 70 बी0एच0 0047 फैषन प्रो मोटरसाइकिल लाल काला रंग, बिना नं0 की डिस्कवर मोटरसाइकिल रंग काला, बिना नं0 की अपाची मोटरसाइकिल रंग काला। एसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी