• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जीआरपी के हत्थे चढे शातिर चोर

Posted on: Thu, 19, May 2016 6:02 PM (IST)
जीआरपी के हत्थे चढे शातिर चोर

इलाहाबाद: (जीआरपी) आज 19 मई को उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एसआई विनोद कुमार मौर्या कास्टेबल दीपक राम कास्टेबल जगपाल सिंह द्वारा चेकिंग में प्लेटफार्म न0 4,6 से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। वे ट्रेनों में चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक योगेन्द्र शुक्ला पुत्र सतेंद्र शुक्ल निवासी बेनी माधव मंदिर दारागंज इलाहबाद तथा दूसरा राजकुमार सोनी पुत्र गंगा प्रसाद निवासी खोवा अत्रेला रीवा मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियाुक्तों के कब्जे से चोरी करने के उपकरण कटर पिलाश पेचकस बरामद किये गये है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 401 आईपीसी कायम कर जेल भेजा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।