• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

राम मंदिर निर्माण हेतु भेजी काशीपुर से पवित्र स्थलों की मिट्टी

Posted on: Tue, 28, Jul 2020 9:28 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण हेतु भेजी काशीपुर से पवित्र स्थलों की मिट्टी

काशीपुर, उत्त्राखण्ड (कुंदन शर्मा) विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष और ज़िला मंत्री के नेतृत्व में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर पूजन के लिए काशीपुर के 3 धार्मिक स्थलों की मिट्टी लेकर उसे डाक से अयोध्या के लिए रवाना किया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं। 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है।

भूमि पूजन के लिए देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी के मद्देनजर देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ साथ आज काशीपुर से भी विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में संगठन की तरफ से अन्य संगठनों के सहयोग मोटेश्वर महादेव, माँ बाल सुन्दरी देवी मन्दिर और तीर्थ द्रोणासागर से मिट्टी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन लिए भेजी गई। इस दौरान धर्मयात्रा महासंघ, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस मिट्टी को अयोध्या के लिए रवाना किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप