• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गंगलवा गाँव के लोगों जल्द मिलेगा टोंटी से पीने का पानी

Posted on: Mon, 26, Sep 2022 5:47 PM (IST)
गंगलवा गाँव के लोगों जल्द मिलेगा टोंटी से पीने का पानी

पडरौना, कुशीनगर। जल जीवन मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कुशीनगर की टीम से क्षमतावर्धन एवं प्रशिक्षण कोऑर्डिनेटर बृहस्पति कुमार पाण्डेय व प्रोजेक्ट मैनेजर मानिटरिंग एंड इवैल्युएशन इंजीनियर सुखपाल चैधरी नें दुदही ब्लाक के गंगलवा व बड़हरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

कार्यदायी संस्था के साईट इंजीनियर प्रशांत नें बताया की गंगलवा में कुल 275 नल कनेक्शन के सापेक्ष 320 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिसके लिए अभी तक लगभग 7 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। निरीक्टीषण के दौरान टीम नें पाया की ओवरहेड टैंक स्लैप का कार्य पूर्ण हो चुका है और पम्प संचालन के लिए सोलर का इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा परियोजना के तहत पम्प हाउस निर्माण का कार्य भी पूर्ण पाया गया। बड़हरा बुजुर्ग गाँव में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची टीम नें पाया की बोरिग व पम्प हाउस का कार्य पूर्ण है लेकिन ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।

जिसके लिए टीम नें कार्यदायी संस्था को यह निर्देश दिया की निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए तेजी लाये जाएँ। टीम नें निरीक्षण में पाया की 950 नल कनेक्शन के सापेक्ष केवल 350 परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है। जबकि पाइप लाइन लगभग 13 किलोमीटर के सापेक्ष लगभग 7 किलोमीटर ही पाइप लाइन बिछाई गई है. टीम नें कार्यदायी कार्यों में तेजी लाकर उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कुशीनगर की टीम नें बताया की जल जीवन मिशन के तहत चलाए गए इस कार्यक्रम को हर घर जल का नाम दिया गया है। इसके तहत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रेक्षक से किया बसपा प्रत्याशी की शिकायत बस्ती में तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से किया आह्वान, राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के लिए करें मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण