• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बच्ची को ट्रक ने रौंदा

Posted on: Fri, 11, May 2018 7:54 AM (IST)
बच्ची को ट्रक ने रौंदा

पटनाः (इन्द्र भूषण कुमार) पटना-गया एसएच 1 पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बेलदारी चक के समीप हुई। ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की माग को लेकर ग्रामीणों ने दो घटे तक सड़क को जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बेलदारीचक निवासी मेधन बिंद की 11 वर्षीय पुत्री भानू कुमारी घर से बाजार जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने लगी। तभी पटना की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस और मुखिया ने समझाकर शांत कराया। गौरीचक थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ट्रक का नंबर दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।