• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लोक अदालत में कुल 5655 मामले हुए निस्तारित

Posted on: Sat, 11, Sep 2021 10:34 PM (IST)
लोक अदालत में कुल 5655 मामले हुए निस्तारित

संतकबीर नगर, 11 सितम्बर। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज ने इसका शुभारम्भ किया।

लोक अदालत में बैंक द्वारा कुल 579 मामलों में कुल रू0 3,16,09,315 रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 2375 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल रू0 30,89,500 रूपये का अर्थ एवं रू0 1,05,30,209 रूपये का प्रतिकर दिलाया गया। इसी प्रकार प्रशासनिक विभागों में कुल 2701 मामलों का निस्तारण करते हुए रू0 140000 रूपये का देय बिल धनराशि की वसूली की गयी। न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल की कोर्ट में कुल 06 मामलों का निस्तारण करते हुए 2500 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।

पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण आशीष जैन की कोर्ट में कुल 23 मोटर दुर्घटना दावा मामले, 05 निस्पादन वाद एवं 22 अन्य फौजदारी प्रक्रीण वादों का निस्तारण करते हुए कुल 1,05,30,212 रूपये प्रतिकर दिलाया गया व अर्थदण्ड वसूला गया। पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय विरेन्द्र कुमार के कोर्ट में कुल 05 मामलों का एवं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राकेश कुमार द्वारा कुल 05 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया।

इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारीगण के अलावा स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष ए0 के0 रवि एवं सदस्य सुनीता गुप्ता, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा कर्मचारीगणों में श्यामबिहारी शुक्ला, देवकीनन्दन पटेल, संतोष यादव, बृजेश यादव, नागेन्द्र यादव, कुन्दन, दीपक, यशवन्त कुमार, गोविन्द, सुनील, रामयज्ञ चैधरी, आर. भवन चैधरी, पुनीत, रघुवर सिंह बिष्ट, कौशल, जयशंकर, राहुल, नीरज, बलदेव, हरिषंकर चैधरी, अरविन्द, शैलेन्द्र, विरेन्द्र, उदयभान, नीरज, जितेन्द्र, लल्लन, मनीष समेत तमाम वादकारीगण लोग उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश