• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रायबरेली में धूमधाम से मना गणतंत्र का पर्व

Posted on: Mon, 27, Jan 2020 9:55 AM (IST)
रायबरेली में धूमधाम से मना गणतंत्र का पर्व

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) पूरा देश 71 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। रायबरेली में पूरा जनपद देशभक्ति से ओतप्रोत रहा, कालेज, सरकारी दफ्तर, समेत हर जगह देशभक्ति के गीत सुबह से ही गुंजायमान रहे। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन समेत कलेक्ट्रेट परिसर में भी डीएम और कप्तान की अध्यक्षता में ध्वजारोहण हुआ। डीएम शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

इसके साथ कप्तान ने पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया और दोनो अफसरों ने अपने भाषण में भाईचारे का संदेश देकर गणतंत्र पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। वही दूसरी ओर सभी सरकारी दफ्तरों और विद्यालयों में नियत समय पर ध्वजारोहण किया गया। शहर स्थित एसजेएस, एनएसपीएस, हेमकुंड पब्लिक स्कूल समेत सभी विद्यालयों में प्रबन्धको ने ध्वाजारोहण कर बच्चों को देशभक्ति और उससे जुड़े लगभग हर पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। रायबरेली के अमावां स्थित दुसौती में स्थित चौहान शिक्षा निकेतन जो कि जनपद के अग्रणी संस्थानों में से है, में भी गणतंत्र पर्व की धूम रही, और देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई, परेड कर झंडे को सलामी दी गई, और इसके पश्चात तमाम रंगारंग कार्यक्रम जैसे खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य, और भाषण प्रतियोगिता अहम रही।

कार्यक्रमों में तमाम छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति कर मौजूद अतिथियों का मन मोहा, इस मौके पर विद्यालय की प्रधानचार्या माधवी सिंह ने बेहतरीन परफार्मेंस और शहर स्तर पर अपने डांस का झण्डा गाड़ने वाली शाम्भवी सिंह को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही सारिका, सुचिता, मीना, और शिवानी समेत तमाम छात्र-छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समानित किया। विद्यालय की प्रधानचार्या ने ध्वाजारोहण करने के बाद बच्चों को गणतंत्र पर्व और संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान दुनिया का एकमात्र ऐसा संविधान है, जो कागज पर हाथ से लिखा हुआ है। संविधान के हर पन्ने पर सोने की पत्तियों की फ़्रेम बनी हुई है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णकांत, अध्यापक सौम्य रंजन, आदित्य, अंजली, शिवानी, समेत पूरा विद्यालय स्टाफ और तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत