• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

अफसर की बेटी संग रेप, नाराज छात्राओं ने किया प्रदर्शन

Posted on: Fri, 13, Dec 2019 4:21 PM (IST)
अफसर की बेटी संग रेप, नाराज छात्राओं ने किया प्रदर्शन

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक अफसर की बेटी के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में शुक्रवार को पटना यूनिवर्सिटी की छात्राओं का गुस्सा देखने को मिला। बड़ी संख्या में छात्रायें सड़क पर उतरीं। अशोक राजपथ के पास छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्राओं का कहना है कि फांसी से कम सजा मंजूरी नहीं होगी। सरकार बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

पटना में पदस्थापित एक अधिकारी की बेटी के साथ गैंगरेप की घटना हुई। 20 वर्षीय पीड़ित ने महिला थाने में एफआई आर दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा राजधानी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा है। एफआईआर में विपुल सिंह, मनीष सिंह, पालीगंज के अमन भूमि, छपरा के अश्विनी सिंह राजपूत को आरोपी बनाया गया है। गुरुवार देर रात पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया। मनीष हाईकोर्ट के अधिकारी का बेटा है और वह सीएनएलयू का छात्र है। विपुल (फोटोग्राफर) बीएन कॉलेज का छात्र है। पीड़िता की मेडिकल जांच हो चुकी है और कोर्ट में उसका 164 का बयान भी हो गया है। इधर पुलिस छपरा, पालीगंज सहित कई जगहों पर फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।