• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः पर्यवेक्षकों ने टटोली नब्ज़

Posted on: Wed, 18, Sep 2019 9:46 AM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः पर्यवेक्षकों ने टटोली नब्ज़

उत्तराखड डेस्कः (कुंदन शर्मा) प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक जगह-जगह पहुंचकर अपनी पार्टी के आवेदकों से आवेदन ले रहे हैं, जिसके तहत आज भाजपा के पर्यवेक्षकों ने काशीपुर पहुंच कर उनकी नब्ज टटोली।

इस दौरान जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर के भाजपा के पंचायत चुनाव के जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों ने अपने आवेदन पर्यवेक्षकों के सामने प्रस्तुत किए। आपको बताते चलें कि जिला उधमसिंह नगर में 376 ग्राम प्रधान, 3940 ग्राम पंचायत सदस्य, 273 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 35 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं। जिला पंचायत सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में जसपुर में 5 काशीपुर में तीन बाजपुर में पांच और गदरपुर में 5 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है।

पंचायत चुनाव 5, 11 और 16 अक्टूबर को संपन्न होना है। जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के चयन के लिए 3 सदस्य पैनल आज काशीपुर पहुंचा जिसमें दो दर्जा राज्य मंत्री के रूप में प्रकाश हरबोला और विनोद आर्य और तीसरे पर्यवेक्षक के रूप में जिला अध्यक्ष शिव अरोरा शामिल हैं। इस दौरान बाजपुर रोड स्थित एक होटल में तीनों ही पर्यवेक्षकों के सामने जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।