• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समाधान दिवस में आत्मदाह की कोशिश

Posted on: Tue, 18, Dec 2018 5:54 PM (IST)
समाधान दिवस में आत्मदाह की कोशिश

अयोध्या ब्यूरो (विनोद त्रिपाठी) मंगलवार को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 140 मामले आए और 06 का मौके पर निस्तारण हुआ। समाधान दिवस में मोहम्मदपुर गांव निवासी लगभग 40 वर्षीय महिला राजमती पत्नी राम अचल अपने बच्चें के संग मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला चकबंदी प्रक्रिया से आहत थी। चकबंदी में गड़बड़ी की शिकायत महिला ने उच्चाधिकारियों से लगभग 8 माह से कर रही थी लेकिन संबंधित अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा था। न्याय ना मिलता देख समाधान दिवस सभागार में मिट्टी का तेल छिड़ककर बच्चें के साथ आग लगाने का प्रयास किया।

सभागार में यह मंजर देख अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के डी शर्मा के काफी मान मनौव्वल के बाद पीड़िता महिला मानी। अधिकारियों के पूछे जाने पर महिला ने बताया कि लगभग 40 वर्ष पुराना पट्टा मिला हुआ है लेकिन चकबंदी प्रक्रिया में भूमि गायब हो गई है। पैमाइश के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रही हूँ लेकिन कही से भी न्याय मुझे नही मिला। इतनी बात सुनते ही एसडीएम ने तत्काल एसीओ चकबंदी सहित पुलिसकर्मियों को उक्त गांव में भेजा।

वही उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश देते हुए कहाकि समाधान स्थाई होना चाहिए जिससे लोगों को फिर परेशान न होना पड़े। समाधान दिवस में तहसीलदार मिल्कीपुर प्रवेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, नायब तहसीलदार ह््रदय राम तिवारी, बीडीओ मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल, वीडीओ अमानीगंज पियूष मोहन श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर प्रमोद कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज राम शंकर, एसडीओ बिद्युत ऋषिकेश यादव, एसीओ चकबंदी संग्राम सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।