• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ट्रैक्टर मेले में दी गई व्यवहारिक जानकारी

Posted on: Sat, 09, Sep 2017 11:02 PM (IST)
ट्रैक्टर मेले में दी गई व्यवहारिक जानकारी

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) मुंशीगंज स्थित राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी मे मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक ट्रैक्टर मेले का आयोजन किया गया। जिसका मकसद छात्र-छात्रों को मेकैनिकल इंजीनियरिंग के व्यावहारिक ज्ञान व विभिन्न माडलों के बारे मे जानकारी देना था। इस मेले मे सोनालिका ट्रैक्टर के वितरक सिंह आटोमोबाइल अमेठी के सौजन्य से सोनालिका डी0आई0 35 आर0एक्स0 सिकन्दर मॉडल तथा स्वराज ट्रैक्टर के वितरक विवेक इंटरप्राइजेज़, ककवा रोड, अमेठी के सौजन्य से स्वराज 717, 960,742, तथा 834 एक्स0 एम0 मॉडल प्रदर्शित किए गए। सोनालिका ट्रैक्टर की ओर से श्याम किशोर बाजपेई तथा स्वराज ट्रैक्टर की ओर से राजेश दूबे एवं आर0के0 बंसल ने मेले मे उपस्थित सभी दर्शकों को ट्रैक्टर के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान किया। संस्थान के निदेशक कर्नल सुरेश कुमार गिगू ने इस अवसर पर कहा कि आगे संस्थान मे हर विभाग से संबन्धित मेले का आयोजन होता रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।