• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

घरों व पंडालों में धूमधाम के साथ विराजित हुए विघ्नहर्ता, छह हजार से ज्यादा प्रतिमाओं की हुई स्थापना

Posted on: Fri, 02, Sep 2022 3:03 PM (IST)
घरों व पंडालों में धूमधाम के साथ विराजित हुए विघ्नहर्ता, छह हजार से ज्यादा प्रतिमाओं की हुई स्थापना

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय) भरुच व नर्मदा जिले में बुधवार से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई। दोनो जिलों में छोटी बड़ी मिलाकर छह हजार से ज्यादा प्रतिमाओं की स्थापना घरों के साथ गणपति पंडालों में विधि विधान के साथ की गई। भरुच शहर व जिले में पांच हजार छोटी व बड़ी प्रतिमाएं तथा नर्मदा जिले में एक हजार प्रतिमाओं की स्थापना की गई।

बुधवार को गणपति बप्पा मोरीया के नारे के साथ मंडप व घर गूंज उठे। ढोल नगाड़े की ताल के साथ विधि विधान के साथ प्रतिमाओं की स्थापना की गई। पर्व को लेकर भक्तों में काफी ज्यादा उत्साह व्याप्त रहा। शांति समिति की बैठक संपन्नः-पुलिस स्टेशन हांसोट के सभागार में पीआई के.वी.चूडास्मा की अध्यक्षता में गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। पीआई ने कहा कि पर्व को पूरी तरह से शांति के साथ मनाया जाये।

गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने लगाई गश्तः-गणेश उत्सव को देखते हुए नेत्रंग के संवेदनशील इलाके में पुलिस ने पैदल गश्त की। पीएसआई वैशाली आहिर तथा उनकी टीम ने हाट बाजार तथा संवेदनशील इलाके में गश्त लगाई। उन्होने लोगो को किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने व किसी शंकास्पद व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की। डेढ़ दिन के गणपति का हुआ विर्सजनः- डेढ़ दिन के गणपति का विर्सजन गुरुवार को किया गया। लोगो ने नर्मदा नदी में प्रतिमाओं का विर्सजन किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा