• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आसिफ चन्दन बने ए.आई.एम.आई.एम के जिलाध्यक्ष

Posted on: Mon, 11, Mar 2019 1:06 PM (IST)
आसिफ चन्दन बने ए.आई.एम.आई.एम के जिलाध्यक्ष

मऊ (सईदुज़्ज़फर) असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने आज मऊ में अपने नये जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की। ए.आई.एम.आई.एम पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने लेटर जारी करते हुए मऊ निवासी आसिफ चन्दन को मऊ का नया जिलाध्यक्ष बनाया है।

जिसमें उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नये जिलाध्यक्ष मऊ में पार्टी की विचारधारा का व्यापक प्रचार व प्रसार करने के साथ ही कर्मठ लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं परिश्रम के साथ करेंगे। आसिफ चन्दन को जिलाध्यक्ष बनाने की बात जैसे ही आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं को हुई कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और फूल माला पहना कर नये जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आसिफ चन्दन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग एकजुट होकर व जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास के बारे में सोचें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।