• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ होगा: राजबब्बर

Posted on: Thu, 29, Dec 2016 2:24 PM (IST)
सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ होगा: राजबब्बर

बुलन्दशहर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरने के 7वें दिन सिलारपुर अंडरपास के निकट कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राज बब्बर का दिल्ली से अलीगढ़ जाते समय किसान नेता व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजीत सिंह दौला के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया।

बब्बर ने किसानों से कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के हित में रही है और कांग्रेस पार्टी ने किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ी है। पार्टी ने सड़क से संसद तक किसानों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कर्जा माफ व बिजली हाफ करेगी और किसानों को उनका मुआवजा दिलाएगी। केन्द्र सरकार को आड़े हाथांें लेते हुये कहा कि मोदी सरकार ने सतता में आने के बाद सिर्फ आम आदमी, गरीबों, किसानों और मजदूरों का उत्पीड़न किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत