• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फिरौती के लिये 7 साल के मासूम की हत्या, टुकड़ों में मिला शव

Posted on: Fri, 15, Apr 2022 11:12 PM (IST)
फिरौती के लिये 7 साल के मासूम की हत्या, टुकड़ों में मिला शव

संत कबीरनगरः जिले के मेंहदावल क्षेत्र में फिरौती के लिये एक मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। आठ दिन पहले लापता बच्चे की लाश गुरुवार को गांव के बाहर एक खेत में तीन टुकड़ों में मिली। अपहरणकर्ता ने खुद ही परिजनों को इसकी जानकारी दी। तनाव को देखते तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई। पुलिस ने गांव के दो लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।

करमैनी गांव निवासी चन्द्रिका साहनी ने बताया कि 6 अप्रैल को उनका भतीजा कृष्णा (7) पुत्र चन्द्रभान घर से गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद देर शाम उन्होंने मेंहदावल पुलिस को सूचना दी। बच्चे के लापता होने की सूचना पर मुम्बई में मजदूरी करनेवाले चन्द्रभान भी गांव लौट आए। 12 अप्रैल को एक अनजान नम्बर से चन्द्रभान के पास फोन आया। फोन करने वाले ने कृष्णा का अपहरण करने की बात कही। आरोपी ने ही कृष्णा के पिता को फोन कर सारी कहानी से पर्दा उठाया।

उसने कृष्णा के पिता चन्द्रभान को फोन पर बताया कि करमैनी गांव के लंगड़ा नितिन ने बच्चे को पकड़कर फिरौती मांगने के लिए मुझे सौंप था। उसके बाद फंसने के डर से पल्ला झाड़ कर मुझे धोखा दे दिया। कहा कि उसने कृष्णा की हत्या कर गांव के बाहर खेत में शव फेंक दिया है। लंगड़ा ही पूरी घटना का जिम्मेदार है। इस दौरान चन्द्रभान उससे बार-बार बच्चे को छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन उसने एक नहीं सुनी। अनजान नम्बर से हुई बातचीत की रिकार्डिंग परिजनों ने पुलिस को सौंप दी। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो तीन टुकड़ों में कटा हुआ कृष्णा का शव अलग-अलग पड़ा मिला। पुलिस ने शव के टुकड़े इकट्ठा किए। एसपी डॉ. कौस्तुभ के साथ फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और परिजनों के बयान दर्ज किए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।