• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

O लेवल एवं CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण के निये आवेदन 28 मई तक

Posted on: Tue, 24, May 2022 9:07 AM (IST)
O लेवल एवं CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण के निये आवेदन 28 मई तक

बस्ती 23 मई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद में ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23 मई से बढाकर 28 मई कर दी गयी है। उक्त जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने दी है। इच्छुक संस्थाए 28 मई की शाम 05.00 बजे तक आवेदन कर सकती है।

उन्होंने बताया है कि नीलिट से ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पद पर दिए गए लिंक पर निर्धारित प्रारूप पर इच्छुक संस्थाओं द्वारा उपरोक्त तिथियों में आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में उक्त वेबसाइट पर दिशा निर्देश समय सारणी प्रदर्शित कर दी गई है।

उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत प्रिंट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेख तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इंदिरा भवन, दसवां तल, अशोक मार्ग लखनऊ, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती कार्यालय में दिनांक 28 मई सांय 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन एवं उपलब्ध कराए गए अभिलेख का परीक्षण संस्था के आधारभूत संरचना का भौतिक सत्यापन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बस्ती द्वारा 29 मई 2022 तक कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा संस्थाओं का चयन दिनांक 6 जून 2022 को किया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल