• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सरयू में स्नान करते समय 3 लोग डूबे, दो बचाये गये, तीसरे की तलाश जारी

Posted on: Sun, 01, Aug 2021 10:29 AM (IST)
सरयू में स्नान करते समय 3 लोग डूबे, दो बचाये गये, तीसरे की तलाश जारी

अयोध्याः सरयू में स्नान करने के दौरान डूबने की घटनायें अक्सर सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले आगरा से आये एक ही परिवार के 15 लोग डूब गये थे जिनमे 9 की मौत हो गयी थी। ताजा मामले में भी तीन लोग नदी में डूब गए। जिसमें से दो युवकों को गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से बचा लिया गया। जबकि एक बच्चा पानी में ही बह गया।

उसकी तलाश की जा रही है। घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की है। गोलाघाट और झूनकी घाट के पास ये हादसा हुआ है। तीनों बाराबंकी से आज अपने परिवार के साथ सरयू में स्नान करने के लिए अयोध्या आए थे। जिसमें 4 पुरुष और 8 महिलाएं थी। लक्ष्मनघाट के चौकी इंचार्ज मिथिलेश सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह बाराबंकी से आये कुछ लोग स्नान कर रहे थे। इसमें दरियाबाद निवासी संजय, शिवम(11) और बालचंद तीनों स्नान करते समय नदी में बह गए। स्थानीय गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से इनमें से दो युवकों को बचा लिया गया। जबकि शिवम नदी की धारा में बह गया है। उसकी तलाश की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।