• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नवसृजित थाने का कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

Posted on: Sun, 03, Jan 2021 9:35 PM (IST)
नवसृजित थाने का कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) नवसृजित थाना महुआडीह का उद्घाटन मंत्रोच्चार एवं पूजा, अर्चना के साथ फीता काटकर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा रविवार को किया गया। कृषि मंत्री श्री शाही ने इस अवसर पर कहा कि कानून व्यवस्था, शान्ति सद्भाव, महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिये नवसृजित थाने का गठन किया गया।

यह सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण पर कार्य कर रही है। सलेमपुर व रुद्रपुर में नये फायर स्टेशन स्थापित किये गये हैं तथा बरियारपुर में भी नये थाने की स्थापना होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि बंन्जरिया में आईटीआई का शिलान्यास किया गया है बरवांमीर में भी एक आईटीआई प्रस्तावित है। 5 नये नगर निकाय भी प्रस्तावित किये गये है। उन्होने कृषक हित में संचालित योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सरकार की उपलब्धियों को रखा और कहा कि हर क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन के कार्य किये जा रहे है, उसी की एक कडी में आज महुआडीह थाने का सृजन किया गया। उन्होने बताया कि इस थाने में रामपुर कारखाना के 64 तथा गौरी बाजार थाना क्षेत्र के 10 गांव सहित कुल 74 गांव सम्मिलित किये गये है।

जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि आम जनमानस, गरीब व्यक्तियों की सुनवायी हो उसका त्वरित समाधान हो, यह शासन की मंशा है, जिसके अनुरुप हर समस्याओं के समाधान के लिये कदम उठाये गये हैं। उन्होने कहा कि थाना सृजन से लेकर 5 नये नगर निकायों को बनाये जाने में कृषि मंत्री जी का अथक प्रयास है। पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र ने कृषि मंत्री, जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आज एक चौकी थाने के रुप में खडी हुई है, इसमें कृषि मंत्री का सहयोग रहा है कि प्रस्ताव के दो माह के अन्दर ही नये थाने का सृजन हुआ। सदर विधायक डा0 सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस थाने के बनने से जन समस्याओं के निस्तारण में त्वरित गति आयेगी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।