• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन

Posted on: Wed, 24, Apr 2024 9:19 PM (IST)
हाथरस से भाजपा सांसद की हार्टअटैक से मौत, टिकट कटने का था टेंशन

यूपी डेस्कः हाथरस से भाजपा सांसद 65 साल के राजवीर दिलेर का निधन हो गया है। बुधवार को वे अलीगढ़ आवास पर अचानक बेहोश हो गए। परिवार के लोग उन्हें अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी रजनी दिलेर ने रोते हुए कहा, मैंने बहुत समझाया, टेंशन मत लो। मगर वह मान नहीं रहे थे।

टिकट कटने के बाद से लगातार टेंशन में थे। वहीं सीएम योगी ने निधन पर दुख जताया है। राजवीर दिलेर 2017 में पहली बार हाथरस की इगलास विधानसभा सीट से भाजपा से विधायक चुने गए थे। उसके बाद पार्टी ने उन्हें 2019 में हाथरस लोकसभा सीट से टिकट दिया और 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते। राजवीर के पिता किशनलाल दिलेर भी हाथरस से 4 बार सांसद रहे थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट