• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूरोप घूमने वाले गर्मी में धूल फांक रहे हैं-स्मृति

Posted on: Sat, 11, May 2019 9:31 AM (IST)
यूरोप घूमने वाले गर्मी में धूल फांक रहे हैं-स्मृति

मऊ, ब्यूरो (सईद जफर) घोसी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी हरिनारायन राजभर के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जीवनराम छात्रावास के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। कहा कि मऊ की धरती के कार्यकर्ताओं का जयघोष विपक्षियों के लिए कहर बन जाएगा।

गरीब के परिवार में जन्मा व्यक्ति जो अपने पुरुषार्थ से मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बना ऐसे व्यक्तित्व के मालिक नरेंद्र भाई मोदी को जनता पुनः आशीर्वाद देने को तत्पर है। कांग्रेस पार्टी के अहंकारी नेताओं को जिन्होंने चायवाला कहकर मजाक उड़ाया उस व्यक्ति को देश की जनता ने प्रधानमंत्री बनाया। कांग्रेस का अहंकर फिर चूर होगा। कांग्रेसियों में तड़प इतनी है कि साले साहब के साथ जीजा जी भी इंटरव्यू देने लगे।

जो लोग यूरोप टूर घूमते थे वे अब भीषण गर्मी में धूल फांक रहे हैं। मैं देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मोदी जी को आशीर्वाद दिया और मोदी जी को सेवा का मौका दिया। यह चुनाव भारत के टुकड़े करने का सपना देखने वालो के मुँह पर चोट होगा। नेहरू परिवार ने इस देश की जनता को छला है। विपक्षी वो स्वार्थी लोग हैं जिन्होंने सत्ता का सुख भोग अपने स्वार्थ के लिए आप सभी ऐसे लोगो से सावधान रहें। जनता फैसला कर ले कि कमल का बटन दबाना है हरिनारायन को विजयी बनाना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।