• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

खेल से बढ़ता है भाईचारा-बादल चंद्र सरकार

Posted on: Wed, 05, Sep 2018 5:25 PM (IST)
खेल से बढ़ता है भाईचारा-बादल चंद्र सरकार

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल, नक्शलवाड़ी समय अमर) बतासी के चुन्नीलाल जोत में डी वाई एफ आई के ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन खोरीबारी पंचायत समिति के सभापति बादल चंद्र सरकार ने किया। श्री सरकार ने इस मौके पर खिलाडियों एवम उपस्थित अतिथियों को कहा की खेल से शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही खेल के आयोजन से आपसी भाईचारगी भी बढ़ती है। वही इस मौके और मौजूद बतासी बीन्नाबरी लोकल ऑर्गनाइजेशन कमिटी के जॉइंट कौन्वेनर सुभेँदु बर्मन ने संचालक की भूमिका निभाया। श्री बर्मन ने बताया की कुल आठ टीम ने भाग लिया और इसका फाइनल खेल कल खेला जायेगा। इस दौरान डी वाई एफ आई नेता बिट्टू जयसवाल एवम अन्य मौजूद थे ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।