• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाली चोक, संक्रामक बीमारी का खतरा

Posted on: Thu, 05, Jul 2018 5:42 PM (IST)
नाली चोक, संक्रामक बीमारी का खतरा

रुदौली, फैजाबादः (रवि प्रताप सिंह) कस्बे के मवई ब्लाक के भवानीपुर ग्राम सभा के बाबा बाजार चौराहे पर रुदौली से रेछघाट मार्ग पर रोड के दोनों तरफ की नालियां जाम है। इसमें प्लास्टिक की पन्नियां और घरेलू कूडा करकट ठूसकर भरा है। यहां हल्की भी बारिश होती है तो राहगीरों और दुकानदारों का निकलना मुश्किल हो जाता है। संक्रामक बीमारी का खतरा अलग से बना रहता है। इस परेशानी को लेकर जब मीडिया दस्तक संवाददाता ने भवानीपुर ग्राम सभा के प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि भवानीपुर ग्राम सभा में कोई भी सफाई कर्मी मौजूद नहीं है। लिखित में एडीओ पंचायत को दिया है लेकिन अभी तक कोई भी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं किया गया है। जब तक कोई भी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं किया जाएगा तब तक ऐसे ही रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार