• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राजा भैया के पिता को पुलिस ने किया नजरबंद, इलाके में तनाव

Posted on: Wed, 12, Oct 2016 8:08 PM (IST)
राजा भैया के पिता को पुलिस ने किया नजरबंद, इलाके में तनाव

प्रतापगढ़: हाईकोर्ट की रोक के बावजूद भंडारा कराने पर अड़े बाहूबली राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को भदरी राजमहल में पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। कुंडा के भदरी राजमहल के गेट पर भारी फोर्स तैनात है। भंडारे में शामिल होने आए करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। दरअसल, कुंडा इलाके के शेखपुर आशिक में हनुमान मंदिर पर राजा भैया के पिता महाराज उदय प्रताप सिंह हर साल मोहर्रम के दिन ताजिये के रास्ते में हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर भण्डारा करते रहे हैं। इस बार मुस्लिम संगठन हाईकोर्ट चले गए थे।

हाईकोर्ट ने भंडारे पर रोक लगा दी थी। दूसरी ओर महाराज भंडारे पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि यह राज परिवार की परम्परा रही है। इसे टूटने नहीं देंगे। जिला प्रशासन के अनुरोध के बाद भी महाराज ने हनुमान मन्दिर पर हलवाई लगा दिया था। आज जिला प्रशासन ने महाराज को घर में नजर बन्द कर दिया। इसके बाद ताजिये का जुलुस निकला गया। फिर भी इलाके में महौल तनावपूर्ण है। लोगों का कहना है कि जो कुछ हुआ वह शाही परिवार के स्वाभिमान के खिलाफ है। लोग चुप नही बैठेंगे। वहीं कुछ का यह भी मानना है कि कोर्ट के आदेश के आगे हठ नही करनी चाहिये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष महिला कांग्रेस की बैठक 01 मई को Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन