• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

उत्साह के साथ मना जिले में विश्व पर्यावरण दिवस

Posted on: Sat, 05, Jun 2021 4:12 PM (IST)
उत्साह के साथ मना जिले में विश्व पर्यावरण दिवस

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच व नर्मदा जिले में शनिवार को विविध स्थानों पर विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बार पर्यावरण सुरक्षा व पेड़ लगाने के लिए जनता व खासकर युवाओं में काफी उत्साह व्याप्त रहा। जिले में विविध कंपनियों की ओर से उनके प्लांट में विविध किस्म के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया।

वागरा तहसील के सायखा गांव में बनी सायखा जीआईडीसी में स्थित एसएमसीसी लिमिटेड कंपनी में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर यहा पर कंपनी के जनरल प्रोजेक्ट मैनेजर डी.कमलनाथ,एजीएम एडमिन समरेन्द्र लेंका, निशान भारत रसायन लिमिटेड कंपनी के एचआर हेड संदीप सिंह तवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पेड़ लगाने को लेकर उत्साह

कोरोना काल में इस बार लोगो के बीच पेड़ लगाने को लेकर काफी ज्यादा उत्साह व्याप्त रहा। भरुच तहसील के नंदेलाव गांव में तालाब किनारे युवाओं ने विविध किस्म के पौधों का रोपण किया। भाजपा नेता सुनील सिंह राठोड़ की अगुवाई में आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

आयोजित की गई पर्यावरण गोष्ठी

विश्व पर्यावरण दिन के अवसर पर चावज रोड पर स्थित धर्मनंदन कांम्पलेक्स में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण राठोड़, गुलाब सिंह सैनी, कोमल बेन प्रजापति, आकाश वाबले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। गुलाब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। वृक्ष धरा का भूषण है जो प्रदूषण को दूर करने का काम करते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।