• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चौहान नेताओ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

Posted on: Wed, 10, Feb 2021 9:21 AM (IST)
चौहान नेताओ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

मऊ (सईदुज्जफर) समाजवादी पार्टी के महेंद्र चौहान पर हुए हमले के विरोध में आज चौहान समाज के लोगों द्वारा आयोजित धरने को असफल बनाने को लेकर प्रशासन ने जगह जगह नाकेबंदी की। बावजूद इसके चौहान समाज के लोगों का जत्था अलग अलग कलेक्ट्रेट के बुनकर कालोनी सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर पहुंचा। जिले के विभन्न स्थानों पर पुलिस ने कई लोगों को नजर बंद भी किया।

समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं में राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान, जिला उपाध्यक्ष गंगा चौहान, जिला सचिव वीरेंद्र चौहान, बबिता चौहान, योगेन्द्र चौहान सहित सैकड़ों लोगों का जत्था भीटी से कलेक्ट्रेट जाने के लिए रवाना हुआ लेकिन सीओ सिटी, शहर कोतवाल सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया। इस दौरान रामहरी चौहान के घर ले जाकर सभी को नजर बंद कर दिया। इस दौरान सपा के चौहान नेताओ ने राज्यपाल को संबोधित प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर रासुका लगाने, असलहा निरस्त करने की मांग की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जल्द ही गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर लगाकर कर आरोपियों को जिला बदर करने का आश्वासन दिया।

पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान ने कहाकि महेंद्र चौहान पर हमला एक राजनीतिक हमला है, आरोपी कानून ब्यवस्था और शासन प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। सत्ता के दबाव में प्रशासन अभी तक एक को छोड़ किसी को गिरफ्तार नहीं किया और न ही असलहा को निरस्त किया। जिला उपाध्यक्ष गंगा चौहान ने कहाकि घटना को लेकर चौहान समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। जिला सचिव वीरेंद्र चौहान ने कहाकि महेंद्र चौहान पर हुए अत्याचार के विरोध में आज चौहान समाज के लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपनी प्रतिक्रिया धरने के माध्यम से दर्ज कराना चाहते थे।

लेकिन प्रशासन उन्हें इस हक से भी वंचित कर रहा है। कहाकि लोकतंत्र में शांति पूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठाना उनका हक है लेकिन सत्ता के दबाव में प्रशासन लगातार आम आदमी की आवाज दबाना चाहता है। जिससे सभी वर्ग के लोगों में नाराजगी है। कहाकि प्रशासन यथाशीघ्र करवाई नहीं किया तो इससे भी बड़ा विरोध हर वर्ग के लोग मिलकर उठाएंगे। आजमगढ़ महिला जिलाध्यक्ष बबिता चौहान ने कहाकि प्रदेश सरकार में अपराध और अपराधी खुले में सत्ता के संरक्षण में घूम रहे हैं। जिससे ऐसे अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस अवसर मुख्य रूप से अनिल यादव, अशोक चौहान, योगेन्द्र चौहान, पंकज उपाध्याय, मयंक पांडे, योगेन्द्र यादव, सौरव शाही, बांके चौहान सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला