• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्राइवेट कम्पनी खोलकर निवेशकों को चूना लगाने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार

Posted on: Wed, 20, Jan 2021 11:10 PM (IST)
प्राइवेट कम्पनी खोलकर निवेशकों को चूना लगाने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार

संवाददाता, बस्तीः कोतवाली पुलिस ने प्राइवेट कम्पनी खोलकर निवेशकों का चूना लगाने के आरोपी अमृतसर पंजाब निवासी कवलजीत सिंह को बड़ेवन के पास से गिरफ्तार किया। इनके साथ पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी व जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि कंवलजीत ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. कंपनी बनाकर 75 लाख रुपया जालसाजी से हड़पा है।

कोतवाली पुलिस डायरेक्टर कवलजीत सिंह सहित कई अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा 2019 में दर्ज हुआ था। इस कंपनी ने आम जनता के धन को दो गुना करने के नाम पर 74 लाख 97 हजार 650 रुपया जमा कराया। ग्राहकों को प्लाट देने का भी प्रलोभन दिया गया। बाद में कम्पनी फरार हो गई। इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ेबन के पास से कवलजीत सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वालों में एसआई जनार्दन प्रसाद, एसआई नारायण लाल श्रीवास्तव, कांस्टेबल कन्हैया यादव, चंदन भारती शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।