• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

तेज रफ्तार में कोरोना, 14 नये केस

Posted on: Thu, 06, Aug 2020 8:48 AM (IST)
तेज रफ्तार में कोरोना, 14 नये केस

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच जिले में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को चौदह नए पाजिटिव केस सामने आये। इसके साथ ही साथ जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढक़र 1018 पर पहुँच गई। लाँकडाउन के 68 दिन में चालीस केस के साथ अंकुश में रहा कोरोना अनलाँक में बेकाबू हो गया है।

रोजाना पंद्रह केस के औसत के साथ अनलाँक के 64 दिन में जिले में 964 केस बढ़े। जुलाई माह में कोरोना के कुल 713 पाजिटिव केस सामने आये थे। अगस्त माह की शुरुआत के पांच दिन में ही 83 कोरोना के मरीज सामने आये। जुलाई माह के शुरु के पांच दिन में कोरोना के 62 मरीज सामने आये थे। पिछले चालीस दिन में औसत रोजाना बीस मरीजों के संक्रमित होने के साथ ही साथ आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

अभी तक के कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा देखा जाये तो जिले में पालिका इलाके की तुलना में तहसीलों में केस बढ़े हैं। पालिका इलाके में कोरोना से तेरह लोगो की मौत हो चुकी है जबकि तहसील इलाके में दस लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। स्वस्थ हुए 31 मरीजः- बुधवार को कोरोना की चपेट में आये इकतीस मरीजो के स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा