• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

चारो ओर ताली और थाली की गूंज

Posted on: Mon, 23, Mar 2020 9:16 AM (IST)
चारो ओर ताली और थाली की गूंज

कालियगंज, वेस्ट बंगाल (किशन गोपाल महेश्वरी) जनता क‌र्फ्यू को लेकर दिन भर लोग घरों में बंद रहे। रविवार को पांच बजते ही थाली व ताली से पूरा शहर गूंज उठा। लोगों ने अपने घरों पर शंख बजाकर और थाली पीटकर कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को समाप्त करने में जुटे लोगों के प्रति कृतज्ञता जतायी। जिला प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी को प्रेरणास्त्रोत बताया कि जब लोग कोरोना वायरस से डरकर अपने घरों में कैद हैं तो ऐसे लोग ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। पांच बजते ही पूरा कालियगंज बाजार थाली, ताली, शंख व घंटे की ध्वनि से गूंज उठा। सभी ने एकजुटता दिखाते हुये वायरस के खिलाफ जारी जंग के प्रति अपना संकल्प दोहराया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।