• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

जल्द शुरु होगा बतासी आईटीआईः मंत्री

Posted on: Tue, 28, Aug 2018 6:13 PM (IST)
जल्द शुरु होगा बतासी आईटीआईः मंत्री

सिलीगुड़ी पवन शुक्ल, नक्शलवाड़ी से अमर) राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव और कृषि मंत्री पुर्नेँदु बसु ने बतासी स्थित आई टी आई कॉलेज के नव निर्मित भवन का मुआयना किया। इसके बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंत्री द्वय ने बताया की इस आई टी आई कॉलेज को को जल्द से जल्द चालू किया जायेगा। कॉलेज के चालू हो जाने से यहां के स्थानीय छात्रों को बहुत लाभ पहुँचेगा। इस दौरान खोरीबारी प्रखंड विकास पदाधिकरी जोगेस चंद्र मंडल, टीएमसी की जिला महासचिव अमर सिंहा, प्रखंड सभापति हिरँमय राय, खोरीबारी अंचल सभापति उपासू सिंह के साथ अन्य उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।