• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मां का दूध बच्चे के लिये अमृत

Posted on: Sun, 05, Aug 2018 8:49 AM (IST)
मां का दूध बच्चे के लिये अमृत

मछली शहर जौनपुरः समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर जौनपुर मैं स्तनपान की महत्ता एवं जागरूकता हेतु 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह की थीम है ‘स्तनपान-जीवन की नींव’ है। स्तनपान बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की आधारशिला होती है। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र मणि विश्वास ने बताया कि मां का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है यह नवजात शिशु का प्राकृतिक टीकाकरण होता है जिसके द्वारा नवजात शिशु के अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है तथा स्तनपान कराने से नवजात शिशु को हाइपोथर्मिया से भी बचाया जा सकता है।

परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के अनुसार जनपद जौनपुर में जन्म के एक घंटे के अंदर मात्र 25.1 प्रतिशत शिशु ही मां के गाढ़ा पीला दूध का सेवन कर पाते हैं। मात्र 20.1 प्रतिशत बच्चे ही जन्म से 6 माह तक सिर्फ़ मां का दूध पीते हैं जबकि, बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पीला एवं गाढ़ा दूध एवं जन्म से 6 महीने तक सिर्फ़ मां का दूध बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। स्तनपान बच्चे के शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर बच्चे को रोगों से बचाये रखता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर के अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारुकी ने बताया कि गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दो साल तक का समय यानी 1000 दिन का सदुपयोग ही बच्चे के सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए ज़रूरी होता है। गर्भावस्था के दौरान माता का संतुलित एवं पोषक आहार बच्चे के पूर्ण मानसिक विकास में सहयोगी होता है, साथ ही बच्चे को जन्म के बाद होने वाले कुपोषण से भी बचाव करता है। बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जन्म के एक घण्टे के भीतर मां का गाढ़ा पीला दूध, 6 माह तक सिर्फ़ मा का दूध एवं 2 साल तक स्तनपान कराना माता की जागरूकता का परिचायक है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, शानदार जीत के संकेत सेक्टर प्रभारी ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल भूटान में ‘अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान’ से सम्मानित हुये डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी कार की ठोकर से बाइक सवार दो घायल शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है कांग्रेस एनडीए गठबंधन की जीत के लिये अपना दल एस ने झोंकी ताकत सर्वे भवन्तु सुखिनः के मूलमंत्र से विश्व कल्याण भाव से मनाया गया विश्व यज्ञ दिवस-ओम प्रकाश आर्य Lucknow: राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, विराधी कस रहे तंज Agra: स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ने फेंका जूता GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’ UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का कैंसर की बीमारी के चलते निधन