• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

दामाद-ससुर की दर्दनाक मौत

Posted on: Wed, 03, Jan 2018 5:20 PM (IST)
दामाद-ससुर की दर्दनाक मौत

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) रावतसर मेगा हाइवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में दामाद-ससुर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए। ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त बीकानेर जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मोखमपुरा निवासी 35 वर्षीय महावीर जाट पुत्र अर्जुनराम जाट व महावीर के ससुर मनफूल पुत्र मुखराम निवासी लालेरा लूणकरणसर के रूप में हुई। दामाद व ससुर बोलेरो कैम्पर जीप में बीती रात ऐलनाबाद से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में हाइवे पर धन्नासर से आगे 29 डीडब्ल्यूडी के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो केम्पर में टक्कर मार दी। ट्रक, जीप को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।

बुरी तरह घायल दामाद-ससुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जीप को तोड़ कर बड़ी मुश्किल से दोनों शवों को बाहर निकाला और अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसा बीती रात करीब 12 बजे का है। आज मृतक महावीर जाट के पिता अर्जुनराम जाट की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार