• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सुरक्षित उत्तराखण्ड दिवस मनाया गया

Posted on: Wed, 18, Nov 2015 1:05 PM (IST)

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) जनपद में सुरक्षित उत्तराखण्ड दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रातः रामलीला मैदान से नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय रामलीला मैदान से नगर के विभिन्न मार्गों से रैली निकाली गयी जो कलक्ट्रेट में संपन्न हुई। कल्कट्रेट में इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रभारी जिला अधिकारी प्रशांत आर्या ने विभिन्न जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमें हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करना चहिए। वाहन में अधिक सवारी न ले जाये, नदी एवं नाले के किनारे अपने आवास न बनाये, आवास सुरक्षित स्थानों पर ही बनाये जाये। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में उन्हें जो जो बाते सिखायी जा रही है वह स्कूल में अन्य बच्चों के साथ ही परिवार के सदस्यों को भी बतायें।

गोश्ठी में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी आर0एस0राणा ने भूस्खलन, भूकटाव, दुर्घटनाओं के न्यूनीकरण के साथ ही भूकंपरोधी घर कैसे बनाये जाते है व भूकंप के समय कैसे बचाव किये जाते है के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सैवन डैस्क प्रणाली एवं संचार व्यवस्था के संबंध में स्कूल के बच्चों को अवगत कराया। गोष्ठी में जिला पर्यटन अधिकारी भगवती प्रसाद टम्टा ने जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी कि जनपद में पर्यटन स्थलों को सुरक्षित तथा अवागमन हेतु सुगम बनाये जाने हेतु अनेक कार्य किये जा रहे है उन्होंने कहा कि हमारे सभी पर्यटन स्थल पूर्ण रूप से सुरक्षित है यहां के पर्यटन स्थलों को अधिकाधिक रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से आये जिला संदर्भ व्यकित गजेन्द्र सिंह बोहरा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी शिक्षक, आदि मौजूद थे। यह भी बताया गया कि उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, व सदस्यगण, निबन्धक एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारी जनपद में दिनांक 17 नवम्बर से 20 नवम्बर 2015 तक भ्रमण पर आ रहे है।

आयोग द्वारा 18 नवम्बर को ही स्थानीय प्रेक्षागृह में 2ः00 बजे से सायः 4ः30 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात् रात्रि विश्राम कर 19 नवम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जिला जेल एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे इसके पश्चात् वे 1ः00 बजे मुनस्यारी को प्रस्थान कर रात्रि विश्राम मुनस्यारी में करने के पश्चात् 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मुनस्यारी में स्थानीय जनता व निवासियों से मुलाकात व समस्यायें सुनेगें तथा 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक आदिवासी संग्रहालय का अवलोकन करने के उपरान्त 1.00 बजे देहरादून को प्रस्थान करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार