• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

ऑटो सवार लुटेरो ने लुटे 13 हजार, केस दर्ज

Posted on: Mon, 09, Jul 2018 9:52 AM (IST)
ऑटो सवार लुटेरो ने लुटे 13 हजार, केस दर्ज

चंडीगढ़ः (अभिरूक सिंह) शहर में सक्रिय ऑटो सवार लुटेरों ने रविवार अलसुबह सेक्टर 33 के नजदीक एक सब्जी विक्रेता पर हमला कर उससे 13000 रुपये लूट लिये। पीड़ित व्यक्ति की पहचान सेक्टर 52 के रहने वाले बिट्टू के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार बिट्टू आज किसान मंडी में सब्जी खरीदने के लिए रेहड़ी पर जा रहा था।

उसने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 33/34 के चौक के समीप मुख्य सड़क पर पहुंचा तब ऑटो में कुछ अज्ञात युवक उसके पास आकर रुके। ऑटो में करीब 5 युवक सवार थे। आरोपियों ने ऑटो से नीचे उतर कर उस पर डंडे से हमला कर दिया। उसके सिर में चोट आई है। अज्ञात युवक उसे पीटने के बाद जेब में रखा 13 हजार रुपये की नकदी लूट कर वहां से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सेक्टर 34 थाना पुलिस और पीसीआर कर्मचारी वहां पहुंचे और घायल को जीएमसीएच-32 में दाखिल करवाया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गौरतलब है कि 4 दिन पहले ट्रिब्यून चौक के समीप शिमला से चंडीगढ़ आए एक युवक से ऑटो में सवार कुछ अज्ञात युवक 4500 रुपये छीन कर फरार हुए थे। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी किया था। लगातार चंडीगड़ में क्राइम बढ़ता जा रहा है और इसे रोकने में पुलिस नाकाम है




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार