• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरियाः प्रेम यादव के घर पर आज चलेगा बुलडोजर

Posted on: Sat, 07, Oct 2023 9:48 AM (IST)
देवरियाः प्रेम यादव के घर पर आज चलेगा बुलडोजर

देवरिया, उ.प्र.। जमीनी मामले में हुई 6 हत्याओं के बाद यूपी सरकार लगातार एक्शन मोड में है। गुरुवार को एसडीएम, सीओ समेत राजस्व और पुलिस विभाग के 15 अफसरों को सस्पेंड करने के बाद अब प्रेम यादव के घ्घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह बुलडोजर रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के अभयपुर टोले के रहने वाले दबंग प्रेमचंद यादव के आलीशान भवन पर चलेगा।

शुक्रवार की शाम तहसील प्रशासन ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर नोटिस भी चस्पा की है। नोटिस में कहा गया है कि मृतक के पिता को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से आज यानी कि 7 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक अपना पक्ष रखना है। नोटिस को लेकर मृतक का परिवार सदमे में है। क्योंकि, मृतक प्रेम यादव के पिता और भाई समेत परिवार के अन्य लोग सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिजनों की हत्या में जेल जा चुके हैं। ऐसे में प्रेम के घर पर आज दोपहर तक प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच जाएगी। जिसके बाद उसके अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया जाएगा।

इससे पहले लेखपाल अखिलेश यादव (अब निलंबित) की ओर से 4 अक्टूबर को उप्र राजस्व संहिता 2006 की धारा-67 के तहत तहसीलदार रुद्रपुर के कोर्ट में प्रेमचंद के पिता रामभवन के खि‍लाफ दो और परशुराम के खि‍लाफ बेदखली का एक वाद दाखिल किया गया है। शिकायतों को सज्ञान लेकर यदि अफसरों ने पहले ही ठोस कार्यवाही की होती तो 6 हत्याओं की पूष्ठभूमि तैयार न होती। अब प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचेगा और प्रेम की हैसियत को नेस्तनाबूत किया जायेगा। यही प्रशासन है जिसे वषो्र। से की जा रही शिकायतों को नजरअंदाज किया और बात यहां तक पहुंच गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।