• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नए भारत का सपना लिये नासिक पहुँचे डा०सानन्द

Posted on: Fri, 11, Oct 2019 9:04 AM (IST)
नए भारत का सपना लिये नासिक पहुँचे डा०सानन्द

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) पर्यावरण जागरूकता अभियान, एवं शहीद सम्मान साइकिल यात्रा के क्रम में डा0 सानन्द सिंह महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर में स्थापित इस देश के महान कॉलेजों के समूह सपकाल कालेज आफ इंस्टिट्यूशन पहुंचे। इस दौरान सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सावित्री सिंह और आचार्य लक्ष्मण चौबे भी मौजूद रहे। डा० प्रीति सिंह ने मीडिया दस्तक गाजीपुर से बताया कि डा० सानन्द सिंह ने पूर्व के निर्धारित अपने कार्यक्रम के अनुसार गांधी के चिंतन धारा, पर्यावरण, शहीदों के सम्मान, वृक्षारोपण, नदियों पर अपनी बेबाक बात प्राध्यापक समूह, विद्यार्थी समूह एवं बोर्ड आफ ट्रस्टीज के समक्ष रखी।

उन्होंने बताया कि, वर्तमान भारत को नई दिशा देते हुये युवाओं को सुनहरा भविष्य देने की शक्ति महात्मा गांधी के सिद्धान्तों में हैं। इन्हीं विचारों को लेकर डा० सानन्द सिंह और गांधीदर्शन के समर्थक योगेंद्र यादव एक साथ मिलकर पर्यावरण जागरूकता अभियान, शहीद सम्मान का कार्यक्रम, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 2 अक्टूबर से कर रहे हैं। उसी कार्यक्रम में आज. हम लोग एक तरफ ईश्वर से आशीर्वाद लेने .दूसरी तरफ विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में महात्मा गांधी के कार्यक्रमों को व्याख्यान, के माध्यम से, सभी के बीच पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के बीच में कई प्रश्नों पर अपनी बेबाक राय डॉक्टर सानन्द सिंह ने रखी। महात्मा गांधी, अंबेडकर एवं संघ से, संबंधित बहुत सारे प्रश्न आए। इन सारे सवालों का उत्तर महात्मा गांधी के चिंतन से डॉक्टर सानन्द सिंह ने दिया।

मैंने भी इनके साथ कार्य करने का निर्णय लिया है। इसे मैं व्यक्तिगत तौर पर, अपने पति और देश के प्रति जिम्मेदारी मानती हूं जिसमें मेरा पूरा परिवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को विश्व स्तर पर यादगार बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहेगा। यही सपना मेरे पूज्य पिता सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर उत्तर प्रदेश के संस्थापक कर्मवीर सत्यदेव सिंह ने अपनी आंखों से देखा था। उसे हम सब को पूरा करना है। डा०प्रीति सिंह ने कहा की मुझे आज इस बात की बेहद खुशी है की अपने उत्तर प्रदेश से लगभग डेढ हजार किलोमीटर दूर गाजीपुर से महाराष्ट्र के इलाके में मेरे पतिदेव का बहुत सम्मान हुआ। इनके उद्देश्यों का सम्मान हुआ। इनके सपनों का सम्मान हुआ। यहां का पर्यावरण बिलकुल साफ सुथरा है। यहां का इलाका अपने आप में पहाड़ों एवम बनों से आच्छादित है। यहां के संस्थानों में उच्च कोटि की गुणवत्ता है। हम सभी को यहां से सीखना चाहिए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़