• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीएम से सम्मानित विटिया ने फादर से लिया आशिर्वाद

Posted on: Wed, 27, Feb 2019 1:40 PM (IST)
सीएम से सम्मानित विटिया ने फादर से लिया आशिर्वाद

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) पालिटेक्निक परिक्षा में 85.36 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से प्रशस्ति पत्र लेकर लौटी अर्चना का सपना विजनेस वुमेन बनने का है। अपने गांव लौटने के बाद वह फादर पी. विक्टर से मिलकर आर्श्रीवाद लेने पहुंची।

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सद्दोपुर निवासी अर्चना पाण्डेय ने प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश वार्षिक परिक्षा 2018 में फैसन इंजिनियरिंग ग्रूप में प्रदेशिय सम्मिलित योग्यता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 17 फरवरी को लखनऊ में आयोजित प्राविधिक शिक्षा परिषद् तकनीकी प्रतिभा सम्मान समारोह में अर्चना पाण्डेय को ज्वाइंट डायरेक्टर प्राविधिक शिक्षा भुवनेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र 5000 का चेक देकर सम्मानित किया था।

ग्रामीण क्षेत्र के किसान पिता कन्हैया पाण्डेय एवम गृहणी माता रीना पाण्डेय की बेटी ने 86 प्रतिशत अंक के साथ हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर से हाई स्कूल उत्त्ीर्ण करने के बाद राजकीय महिला पालिटेक्निक सुन्दर पुर वाराणसी में दाखिला लिया था। जहां फैशन इंजीनियरिंग में अर्चना ने प्रथम स्थान एवम गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था।लखनऊ से अपने गांव वापस लौटी अर्चना ने अपने पूर्व में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यालय हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर उपस्थित दिनेश पाठक.राजेश कुशवाहा. शुभनरायण यादव. समेत सभी शिक्षकों ने भी शुभकामनाएं ब्यक्त की।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया हमला Lucknow: गाय को आटे की लोई खिलाने गया था, सांड ने पटक कर मार डाला यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत GUJRAT - Bharuch: राज्यसभा सांसद ने कबूला, फायर एनओसी के लिये दिया था 70 हजार घूस