• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

रणवीर गोदारा का किया गया सम्मान

Posted on: Wed, 27, Feb 2019 10:57 PM (IST)
रणवीर गोदारा का किया गया सम्मान

बींझबायला, श्रीगंगानगर, राजस्थानः (विनोद सोखल) आज ब्राइट फ्यूचर एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय बींझबायला में कक्षा 12 के विदाई समारोह के दौरान गांव के भामाशाह रणवीर गोदारा को सम्मानित किया गया। उन्होंने पुलवामा शहीदों की सहायता के लिए 51 हजार रुपये सैनिक सहायता कोष दिया था।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों व स्टाफ ने रणवीर जी गोदारा से प्रेरणा लेकर विदाई पार्टी को स्थगित किया और आठ हजार रूपये शहीद परिवार कोष में देने का निर्णय लिया। विदाई पार्टी के अवसर पर गांव के सरपंच देवीलाल भांभू, रणवीर गोदारा, समाजसेवक बनवारी लाल गोदारा, रजिराम गोदारा ने भी सैनिक सहायता कोष में कुछ राशि देकर छात्रों के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

पूर्व फौजी दौलत सिंह राठौड़ ने भारत माता की जय के नारे लगाकर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत की। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ओर स्टाफ ने आठ हजार रूपये एकत्रित कर शहीद परिवार कोष में भेजने का निर्णय लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी जानिये बस्ती मंडल में कहां कितनी हुई वोटिंग Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत मतदान केन्द्र से अचानक गायब हुईं पीठासीन अधिकारी शालिनी चतुर्वेदी, एफआईआर दर्ज Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या कन्नौज में 6 साल की बच्ची संग चचेरे भाई ने की हैवानियत गर्लफ्रेण्ड की हत्या के बाद खुद भी खत्म कर लिया अपनी जीवनलीला Deoria: आपस में ही टकरा रहे हैं डबल इंजन सरकार के दोनो इंजन- अखिलेश यादव