• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

ट्रिपल टी को बर्बाद किया टीएमसी नेः पीएम

Posted on: Sat, 09, Feb 2019 8:00 PM (IST)
ट्रिपल टी को बर्बाद किया टीएमसी नेः पीएम

पवन शुक्लः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुड़ी के चूड़भंडार मे भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुये कहा, ’साथियो, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग समेत पूरा उत्तर बंगाल तीन टी के लिए चर्चित है। पहला टी (चाय), दूसरा टिंबर और तीसरा टूरिजम।

इन तीनों को टीएमसी की बेरुखी का शिकार होना पड़ा है। चाहे कोलकाता में कम्युनिस्टों की सरकार रही हो पार्ट-टू यानी टीएमसी की सरकार रही हो। इस पूरे क्षेत्र के संतुलित विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण पूरे उत्तर बंगाल के विकास पर ग्रहण लग गया। केंद्र की एनडीए सरकार की बीजेपी ने यहां के बंद पड़े बगानों को खुलवाया है। चाय बगान में काम करने वाले श्रमिकों के बैंक में खाते खुलवाए हैं। जिससे उन्हें मिलने वाली राशि अब उनके खाते में जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’पश्चिम बंगाल में मां, माटी, मानुष के नाम पर जिनको आपने सत्ता दी, कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्ति दिलाने का जिम्मा सौंपा। उन्होंने वही खून-खराबे का पॉलिटिकल कल्चर अपना बना लिया जिसके कारण आज स्थिति है कि मुख्यमंत्री तो दीदी हैं लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है। शासन टीएमसी के जगाई और मधाई चला रहे हैं। टीएमसी की सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों के अधिकार हैं, दलालों के अधिकार हैं। दीदी दिल्ली जाने के लिए परेशान है, बंगाल के गरीबों और मध्यमवर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लूटने के लिए छोड़ दिया है।

इतना ही नहीं, पीएम ने चिटफंड घोटाले में सबूत मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करने को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर अटैक किया। ट्रिपल तलाक की चर्चा करते हुए मोदी ने ने कहा कि कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वह तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है। उन्होंने कहा, ’मैं देश की सभी मुस्लिम बहनों-बेटियों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि तीन तलाक कानून को हटने नहीं दिया जाएगा। मोदी ने उत्तर बंगाल के विकास के लिए फोरलेन के बनने के बाद विकास मे चारचांद लग जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।