• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

मई दिवस पर खुला रहा स्कूल, नाराज हैं लोग

Posted on: Fri, 03, May 2019 9:38 AM (IST)
मई दिवस पर खुला रहा स्कूल, नाराज हैं लोग

दक्षिण दिनाजपुर, उत्त्र बंगालः गंगारामपुर में मई दिवस पर दो गैर सरकारी स्कुलों के खुले रहने पर लोगों में काफी नराजगी है। एक तरफ जहा इस दिन सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय बंद रहते है वही दूसरी ओर इन स्कूलों का खुला रहना स्कूल प्रबंधन की मनमानी बयां कर रहा है।

गंगारामपुर के राजिबपुर इलाके में इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंट पॉल मई दिवस पर खुला रहा। वही गंगारामपुर में ही सरस्वती शिशु मंदिर भी खुला रहा मिला। दोनों स्कुलो के अभिभावकों ने बताया की हमारे बच्चे क्या श्रमिक है। जबकि कुछ अभिभावकों ने बच्चो को नही भेजा। वही स्कुलो के क्षिक्षक भी स्कूल खुले रहने से नाराज दिखे। सेंट पॉल के एक शिक्षक पे नाम न छपने की शर्त पर बताया की जिस स्कूल को मई िइवस का महत्व नही पता वो बच्चों को क्या शिक्षा देगा। अभिभावकों ने बताया की स्कूल बहुत कम छुट्टी देता है। किसी नेशनल हॉलिडे पर भी ये स्कुल खुला रहता है। इस स्कुल के प्रिसिवल निर्मल घोस से बार बाए सम्पर्क करने पर भी बात नही हो पाई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा शरीब खरीदते, बेंचते 2 गिरफ्तार जानिये लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे 44 डिग्री पार हुआ जिले का तापमान, गर्मी से लोगो का हाल बेहाल Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी GUJRAT - Bharuch: अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 2 की मौत